Gujarat Municipal Results 2021: Surat में AAP को मिली 27 सीटें, CM केजरीवाल बोले ये | वनइंडिया हिंदी

2021-02-23 9

In the Gujarat Municipal Corporation elections, BJP has won the victory. The BJP has won a big victory in the 6 municipal corporations of the state, Ahmedabad, Surat, Rajkot, Vadodara, Bhavnagar and Jamnagar. That Congress has done extremely poorly. In Surat, the Congress could not even open an account. Here BJP has won 93 seats out of 120, while Aam Aadmi Party has captured 27 seats.

गुजरात नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है. राज्य के 6 नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. वंही कांग्रेस ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. सूरत में तो कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी है. यहां बीजेपी को 120 में से 93 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 27 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्ज़ा किया है.

#GujaratMunicipalResults2021 #Surat #CMKejriwal